January 17, 2026

NH 98 : महीनों से लग रहे जाम से निजात दिलाने का नहीं हो रहा इंतजाम, प्रशासन के बदले ग्रामीण छुड़ा रहे हैं जाम

फुलवारी शरीफ। पटना के अनीसाबाद से औरंगाबाद हरिहर गंज तक जाने वाली मुख्य सड़क नेशनल हाइवे 98 पर हर दिन हजारों ट्रक की लाईन लग रही है। जाम का मुख्य कारण ओवरटेक है। आगे निकलने की जल्दबाजी में एक साथ 3 से चार लाइन में चल रहे वाहनों से समस्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण महाजाम की समस्या बन रही है। हर दिन स्कूली बच्चों को विद्यालय पहुंचने में देरी हो जाती है या फिर घर लौटना पड़ जाता है। वही पटना एम्स में दूरदराज से आने-जाने वाले मरीजों के परिजन जाम में फंसकर परेशान हो जा रहे हैं, जिन्हें स्थानीय ग्रामीण दूसरे मार्ग से होकर एम्स पहुंचने की सलाह देते हैं। एनएच-98 से एम्स पहुंचने में महज दस से पंद्रह मिनट का रास्ता को छोड़ वैकल्पिक मार्ग सोन नहर या शिवाला-खगौल होकर एम्स जाना पड़ता है, जो काफी दूरी तय करता दे रहा है।
फुलवारी से नौबतपुर के आसपास के गांव के युवा खुद सड़क पर उतर कर प्रशासन का काम कर किसी तरह जाम छुड़ाने में लगे रहते हैं। दिन रात शाम से सुबह तक हर वक्त चिरौरा, बादीपुर, सिमरा बग्गा टोला, चकमुसा, महंगूपुर, बादीपुर, मोतीपुर के पास सड़क पर इस कदर बेतरतीब ट्रकों की कतारें लगी रहती है, जिससे नेशनल हाइवे ट्रकों का गैराज बनकर रह गया है। इस जाम से शहर में जाम नहीं हो, इसके लिये चकमुसा के पास पुलिस प्रशासन बैरियर लगाकर ट्रकों को पटना शहर में जाने से रोक लगा रखती है। कुछ घंटों बाद कुछ ट्रकों को रास्ता दिया जाता है फिर रोका जाता है ताकि शहर में जाम न लगने पाए। इलाके में स्थानीय ग्रामीण जाम से हलकान हैं। उन्हें सड़क के इस पार से उस पार आना-जाना भी मुहाल हो रहा है। नेशनल हाइवे के पास से गुजर रहे सोन नहर पर बनी सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक है, जिससे उस सड़क पर छोटे वाहन ही निकल कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो पा रहे हैं लेकिन भारी वाहन फंसे जा रहे हैं। जाम में फंसकर ट्रक चालक भी परेशान हैं। ट्रक वालों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण जाम की समस्या बन रहा है। उनका कहना है कि जो भी ट्रक चालक पुलिस वालों को पैसे देते हैं उन्हें प्रशासन जाने देती है और वही ट्रक वाले ओवरटेक कर जाम लगाते हैं। कई बार इस महाजाम में एंबुलेंस भी फंस जाती है, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम इतनी जबरदस्त हो जाती है कि एनएच पर मोटरसाइकिल भी निकलना मुश्किल हो गया है, ये महाजाम पटना-औरंगाबाद एनएच 98 पर कई किलोमीटर लंबा लगा रहता है। ये महाजाम लगातार बढ़ते ही जा रहा है। सड़क पर महाजाम की वजह से यात्री समेत स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो रही है। महाजाम का कारण सोन नदी से प्रतिदिन हो रहे लगभग 10 से 12 हजार ट्रकों से बालू की ढुलाई बतायी जा रही है। इसका असर फुलवारी, बिक्रम और नौबतपुर प्रखंड इलाके में पिछले दो महीने से देखने को मिल रहा है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी है लेकिन सबकुछ जानने के बाद भी सभी मूकदर्शक बने हुए हैं। फुलवारी-जानीपुर-नौबतपुर थाना की पुलिस जाम हटाने में जरूर लगी रहती है लेकिन थाना पुलिस थोड़ी ही देर यहां टिक पाती है फिर दूसरे कामो में अन्यत्र चली जाती है। ट्रैफिक पुलिस फुलवारी में शहीद भगत सिंह चौक, नौबतपुर बाजार के चौराहों पर ही नजर आती है। जहां ट्रैफिक पुलिस को ग्रामीण इलाके में काफी जरूरत है लेकिन वहां उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है।

You may have missed