September 14, 2025

एनएच 30 पर ट्रैक्टर में टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,परिजनों में कोहराम,गमगीन हुआ छिहंतर गांव

पटना(बिहटा)।दानापुर से मनेर तक डेथ वे के रूप में मशहूर एनएच 30 पर एक बाइक सवार युवक की सोमवार की रात दर्दनाक मौत हो गयी।छिहंतर गांव का धनंजय कुमार अपनी बाइक लेकर घर से निकला था। एनएच 30 पर जमुनीपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर में टक्कर से वह जान गवां बैठा।पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा रहा।थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छानबीन की जा रही है।परिजनों के शिकायत पर आगे की कारवाई की जायेगीं।युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।परिजनों के कारुणिक चीत्कार से गांव गमगीन हो गया है।बताया जाता है की इस इलाके में आये दिन दुर्घटना का शिकार होते रहे है।जिसमें लोग अपनी जान गवांते रहे है।वहीँ दूसरी तरफ
मंगलवार की अहले सुुुबह 4 बजे समनपुरा के पास नहर रोड पर एक डस्टर मारुति एक पेड़ में जबदस्त टकराया हुआ है। किसी की हताहत होने की कोई सूचना नही।

You may have missed