मुखिया पति अंजनी सिंह गोलीकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 139 जाम

  • समर्थकों ने किया प्रदर्शन, एसएसपी ने फोन से बात कर कार्रवाई का दिलाया भरोसा

पटना, (गोपाल विद्यार्थी)। जिले के बिक्रम प्रखंड अंतर्गत रानीतालाब थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुखिया पति अंजनी सिंह पर हुई फायरिंग के विरोध में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को उनके समर्थकों ने तीन घंटे तक एन एच -139 को जाम रखा। घण्टों मशक्कत व पटना एसएसपी अवकाश कुमार से मोबाइल पर बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटे। बता दें कि बीते 21 मई को कनपा गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया पति अंजनी सिंह समेत दो लोगों पर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां चलाई थीं। सड़क पर प्रदर्शन में गोलीबारी में घायलों के परिजन समेत स्थानीय कई लोग शामिल थे, प्रदर्शनकारी पटना एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाने की मांग कर रहे थे । मुखिया पति के साला प्रणव कुमार सिंह ने एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवार डर के साए में जी रहा है। जानकारी मिलने पर पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी, बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार समेत अनुमंडल की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने की जुर्रत करती रहीं, अंततः करीब तीन घण्टे बाद एसएसपी अवकाश कुमार से फोन पर बातचीत में जल्द कार्रवाई की भरोसा के पाश्चात्य जाम हटा। सड़क जाम के बाद बिहटा औरंगाबाद रूट घण्टों जाम रहा। गोलीबारी में मुखिया पति अंजनी सिंह और दो अन्य लोगों को गोलियां लगी थीं। सभी घायलों का पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार ने थाने में गनौरी यादव और राजेश यादव समेत चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।

You may have missed