September 16, 2025

खबरें फतुहा की : वृद्ध ने की गंगा में छलांग लगाने की कोशिश, बोतल बंद गंगा जल का लगा स्टॉल

वृद्ध ने विषपान कर उफनती गंगा में छलांग लगाने की कोशिश
फतुहा। रविवार की शाम समसपुर स्थित त्रिवेणी संगम पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक 65 वर्षीय वृद्ध ने विषपान कर उफनती गंगा में छलांग लगा दिया। यह तो संयोग था कि छलांग लगाते समय वह असंतुलित होकर किनारे पर ही गिर गया। लोगों ने तत्काल उसे बाहर निकाला तथा नदी थाना पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसके मुख से गंध आ रहा था। पूछे जाने पर वृद्ध ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन जहानाबाद का रहनेवाला बताया। वह त्रिवेणी संगम पर कैसे पहुंचा तथा विषपान क्यों किया, इस बात का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक सीएचसी पहुंचाने के क्रम में वह बेहोश हो चुका था।

डाक विभाग ने लगाया बोतल बंद गंगा जल का स्टॉल
फतुहा। रविवार को स्टेशन रोड स्थित कल्याण नाथ मंदिर के पास डाक विभाग ने गंगा जल बिक्री का स्टॉल लगाया तथा बोतल बंद गंगा जल की बिक्री की। डाक विभाग के कर्मी ने बताया कि यह स्टॉल लोगों की जानकारी के लिए लगाया गया है। वैसे डाकघर के काउंटर से भी लोगों को शुद्ध गंगा जल का बोतल ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग के कर्मी के मुताबिक फिलवक्त डाकघर में ढाई सौ एमएल की बोतल बंद गंगा जल उपलब्ध है। स्टॉल पर डाकघर के कर्मी के साथ-साथ वार्ड पार्षद संजय कुमार उर्फ बिट्टू भी मौजूद थे।

You may have missed