खबरें फतुहा की : जालसाजों ने उड़ाए 31 हजार, शराब किया गया विनष्ट, बाइक सवार दो लोग जख्मी
दंपति के अलग-अलग खाते से जालसाजों ने उड़ाए 31 हजार रुपए
फतुहा। मंगलवार को एक दंपति के अलग-अलग खाते से जालसाजों द्वारा 31 हजार रुपए निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में जहां पति नत्था चक निवासी वासकिट नाथ ने नदी थाना में दस हजार रुपए खाते से निकाल लिए जाने की शिकायत दर्ज कराया है। वहीं पत्नी तेतरी देवी ने अपने खाते से 21 हजार रुपए निकाल लिए जाने की शिकायत फतुहा थाने में दर्ज करायी है। पीड़ित वासकिट नाथ की माने तो उसका खाता कच्ची दरगाह स्थित एसबीआई शाखा में है जंहा से जालसाजो ने दस हजार रुपए की निकासी कर लिया है। पत्नी तेतरी देवी का खाता उज्जीवन फाइनेंस बैंक में है, जहां से जालसाजों ने 21 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। दोनों को इस बात की जानकारी मोबाइल पर मिले मैसेज से हुआ है। जालसाजों ने दोनों खाते से एटीएम क्लोन कर पैसे निकाले हैं। जबकि उनके एटीएम कार्ड उनके पास ही है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

1700 लीटर देसी व विदेशी शराब विनष्ट
फतुहा। मंगलवार को नदी थाना परिसर में पूर्व के कांडों के तहत जब्त की गई 1700 लीटर देसी व विदेशी शराब विनष्ट किया गया है। इसमें 100 लीटर देसी तथा 1600 लीटर विदेशी शराब शामिल है। सभी शराब पूर्व के 25 कांडो के तहत जब्त किया गया है। जेसीबी मशीन द्वारा शराब विनष्ट किया गया। इस मौके पर एसडीओ कार्यालय से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार राय व नदी थाना एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद मौजूद थे।
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग जख्मी
फतुहा। मंगलवार को छपाक वाटर पार्क के समीप फोरलेन पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। इलाज के बाद अंदरुनी चोट लगने के कारण दोनों को पटना रेफर कर दिया। जख्मी रुकुनपुर निवासी राहुल कुमार व उसके सहकर्मी है। बताया जाता है कि राहुल गांव स्तर पर कपड़ा बेचने का काम करता था। मंगलवार को वह अपने सहकर्मी के साथ पटना सिटी मंडी से कपड़ा लेकर वापस गांव की ओर लौट रहा था, तभी ट्रैक्टर ने उसके बाइक में टक्कर मार दी।

