खबरें रेल की : हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस चलेगी प्रतिदिन, 8 ट्रेनों के समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन

हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस 3 मई से चलेगी प्रतिदिन
हाजीपुर। हावड़ा और जयनगर के बीच वर्तमान में गाड़ी संख्या 13031/13032 हावड़ा- जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में एक दिन किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस ट्रेन की बारंबारता में वृद्धि करते हुए इसका परिचालन प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है। यह परिवर्तन हावड़ा से 3 मई से तथा जयनगर से 4 मई से प्रभावी होगा। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 9 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 11 कोच होंगे। इस ट्रेन का परिचालन पूर्व निर्धारित समय एवं ठहराव के अनुसार चलेगी।

8 ट्रेनों के समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन, जाने कौन सी ट्रेन कब और कितने बजे खुलेगी
हाजीपुर। तकनीकी कारणों से 8 ट्रेनों के समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
ये हैं ट्रेनें
1. 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस : 10 मई से पाटलीपुत्र से खुलने वाली 15079 संशोधित समयानुसार 14.50 बजे पाटलीपुत्र से प्रस्थान कर 14.56 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पहुंचेगी और यहां से 14.57 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का पहलेजा घाट और गोरखपुर के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
2. 13246/13248 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस: 10 मई से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13248 तथा 12 मई से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13246 संशोधित समयानुसार 23.15 बजे राजेन्द्रनगर से प्रस्थान कर 23.26-23.28 बजे पटना साहिब, 23.35-23.37 बजे बंकाघाट, 23.44-23.46 बजे फतुहा, 23.54-23.56 बजे खुसरूपुर, 00.10-00.12 बजे बख्तियारपुर, 00.23-00.25 बजे बाढ़ स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का मोकामा और न्यू जलपाईगुड़ी/कामाख्या के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
3. 03611 पटना-सासाराम पैंसेजर स्पेशल : 10 मई से पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03611 संशोधित समयानुसार 15.10 बजे पटना जं. से प्रस्थान कर 15.15-15.17 बजे सचिवालय हाल्ट, 15.22-15.24 बजे फुलवारी शरीफ, 15.32-15.37 बजे दानापुर, 15.41-15.43 बजे नेउरा, 15.50-15.52 बजे सदीसोपुर स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का बिहटा और सासाराम के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
4. 03284 पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल : 10 मई से पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03284 संशोधित समयानुसार 08.15 बजे पटना जं. से प्रस्थान कर 08.22-08.23 बजे सचिवालय हाल्ट, 08.27-08.28 बजे फुलवारी शरीफ, 08.40-08.42 बजे पाटलीपुत्र, 08.48-08.49 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का पहलेजाघाट और बरौनी के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
5. 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस : 2 मई से जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15527 संशोधित समयानुसार 03.15 बजे जयनगर से प्रस्थान कर 03.27-03.29 बजे खजौली तथा 03.38-03.40 बजे राजनगर स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का मधुबनी और पटना के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
6. 13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस : 10 मई से दानापुर से 7 बजे के बदले 06.50 बजे राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी।
7. 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस : 10 मई से दानापुर से 06.50 बजे के बदले 7 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी।

About Post Author

You may have missed