खबरें फतुहा की : शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न, 270 लीटर देशी शराब जब्त

फतुहा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न
फतुहा। गुरुवार को पटना के फतुहा प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत पीताम्बरपुर, गोरी पुंदाह व मोमिनपुर के उप मुखिया व उप सरपंच के चुनाव के साथ ही पिछले पांच दिनों से चल रहे शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हो गया। मोमिनपुर व गोरी पुंदाह पंचायत के लिए उप मुखिया सभी वार्ड सदस्यों की सर्वसम्मति से चुना गया। मोमिनपुर से विकास कुमार तथा गोरी पुंदाह से बिल्टन सिंह उप मुखिया चुने गये। वहीं पीताम्बरपुर पंचायत से मिंटू देवी वोटिंग के जरिए उप मुखिया के लिए निर्वाचित घोषित की गई। गोरी पुंदाह पंचायत से उप सरपंच के लिए शंभू कुमार निर्विरोध चुने गए। जबकि मोमिनपुर पंचायत से विकास कुमार व पीताम्बरपुर पंचायत से अशोक रविदास को उप सरपंच के लिए वोटिंग के जरिए निर्वाचित घोषित किया गया।

270 लीटर देशी शराब जब्त, बाइक भी बरामद


फतुहा। गुरुवार की सुबह पटना के नदी थाना पुलिस ने क्षेत्र के फतेहजामपुर इलाके से 270 लीटर देशी शराब जब्त किया है। साथ में पुलिस ने कारोबारियों की एक बाइक भी बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। सभी देशी शराब को जूट व प्लास्टिक के बोरे में पॉलीथीन में पैक कर रखा गया था। शराब की यह बोरियां एक गली में रखी हुई थी, जिसे कारोबारियों द्वारा बाइक से अपने अपने ठिकाने पर ले जाने का काम किया जा रहा था। पुलिस को देखते ही सारे कारोबारी बाइक से भाग निकले। लेकिन एक कारोबारी का बाइक छूट गया।
बताया जाता है कि यह शराब की खेप गंगा पार दियारा क्षेत्र से बीते रात ही मंगायी गयी थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब पचास हजार रुपए की बताई जाती है। नदी थाना एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी भागे शराब कारोबारियों की पहचान कर दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

You may have missed