November 14, 2025

खबरें फतुहा की : तीन दर्जन फुटपाथी दुकानदार विस्थापित, खाता से 50 हजार उड़ाया

कब्रिस्तान के आगे सड़क किनारे की जमीन हुआ अतिक्रमणमुक्त
फतुहा। शनिवार को सीओ अनीता भारती व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी विनय शील के देखरेख में भारी पुलिस बल ने स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान के आगे सड़क किनारे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। करीब तीन दर्जन फुटपाथी दुकानदारों को विस्थापित किया गया। हालांकि कुछ दुकानदार प्रशासन के पहुंचने से पहले ही अपनी दुकान व गुमटी हटा लिये तथा कुछ दुकानदारों को वहां से सीओ के निर्देश पर हटा दिया गया।
विदित हो कि स्टेशन रोड नलबंधवा गली के पास वक्फ बोर्ड की जमीन में कब्रिस्तान है। इस कब्रिस्तान के आगे सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदार अतिक्रमित कर रखे थे। डीएम व अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर दुकानों को विस्थापित कर कब्रिस्तान के जमीन को मुक्त कराया गया। बीते शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन के द्वारा 24 घंटे में खाली कर देने का अल्टीमेटम दिया गया था। वहीं विस्थापित दुकानदारों द्वारा स्थानीय प्रशासन से रोजी रोटी का सवाल उठाते हुए स्थानीय प्रशासन से मांग किया कि वर्षो पहले हुई एग्रीमेंट के आधार पर वक्फ बोर्ड से दुकान दिलाई जाए। मौके पर एसआई ईरफान हुसैन, एएसआई विनोद ठाकुर मौजूद थे।

जालसाजों ने एटीम क्लोन कर खाता से 50 हजार रुपए उड़ाए
फतुहा। शुक्रवार को जालसाजों द्वारा एटीम क्लोन कर एक खाताधारक के खाते से पचास हजार रुपए उड़ा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित जनार्दनपुर निवासी अभय कुमार अकेला के द्वारा अज्ञात जालसाजों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। जालसाजों द्वारा इस पैसे की निकासी बीते गुरुवार की शाम चार बजे की गई है। पीड़ित को इस बात की जानकारी मोबाइल फोन पर मिले मैसेज से प्राप्त हुआ। पीड़ित की माने तो वह टाटा मोटर्स में सेल्समैन है। गुरुवार को वह अपने कम्प्यूटर पर किसी एप को डाउनलोड कर रहे थे तभी जालसाजों ने उसकी एटीम को क्लोन कर खाते से एक बार में कुल पचास हजार रुपए निकाल लिया गया। शिकायत के आलोक में पुलिस साइबर क्राइम के तहत मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed