खबरें फतुहा की : सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार जख्मी, गार्ड समेत छह लोग हुए कोरोना पॉजिटिव
इनोवा कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर लुढ़की
फतुहा। शुक्रवार की शाम पटना के फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर कोल्हर पुल के समीप एक इनोवा गाड़ी ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। वहीं टक्कर लगते ही इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के विपरीत रेलवे ट्रैक के हंटर में लुढ़क गयी। इस घटना में जहां साइकिल के परखच्चे उड़ गए, जिससे साइकिल सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। वहीं इनोवा गाड़ी में भी सवार चार लोग जख्मी हो गए। जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जख्मी साइकिल सवार को सीएचसी के लिए भेजा। लेकिन परिजनों ने जख्मी साइकिल सवार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इनोवा गाड़ी पर सवार लोग भी इलाज के लिए खुद कहीं चले गए। जख्मी साइकिल सवार पीताम्बरपुर गांव निवासी सूरज कुमार है, जो गांव-गांव में घूम कर कपड़े बेचने का काम करता है। बताया जाता है कि जख्मी साइकिल सवार दनियावां के तरफ से कपड़े बेचकर वापस अपना गांव लौट रहा था, तभी पीछे से आती हुई इनोवा गाड़ी ने उसके साइकिल में टक्कर मार दी। बताया तो यह भी जा रहा है कि इनोवा गाड़ी गया के तरफ से आ रही थी।

आटो से गिरकर दस वर्षीय बच्चा जख्मी
फतुहा। शुक्रवार को फतुहा थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव में आटो से गिरकर एक दस वर्षीय बच्चा जख्मी हो गया। जख्मी हालत में बच्चे को परिजनों के द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर पटना के लिए रेफर कर दिया। जख्मी बच्चा जफराबाद गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद का पुत्र संजीव कुमार है। बताया जाता है कि गांव से ही खुले आटो में पीछे लटका हुआ था, जो अनियंत्रित होकर गिर पडा।
गार्ड समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव

फतुहा। शुक्रवार को सीएचसी में कुल 87 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई। जांच उपरांत सीएचसी के एक गार्ड समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरियापुर में एक, रायपुरा में एक व बुद्धदेव चक में दो तथा वैशाली जिले से आए एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधाशंकर राय ने बताया कि सभी को मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए होम कोरंटाइन के लिए भेज दिया गया है। दूसरी तरफ प्रखंड के कई जगहों पर कैम्प लगाकर वैकसीनेशन किया गया, जिसमें 531 बच्चे को टीका लगाया गया।

