खबरें फतुहा की : पारस का पुतला फूंका, दो पाटीदारों के बीच जमकर मारपीट, युवक की मौत, अपहृत युवक बरामद

लोजपा कार्यकर्ताओं पशुपति पारस का पुतला फूंका
फतुहा। रविवार को लोजपा कार्यकर्ताओं ने लोजपा में फूट डालने का जिम्मेदार मानते हुए चाचा पशुपति पारस के खिलाफ पुतला सहित प्रदर्शन किया तथा महारानीचौक पर उनके पुतले को फूंका। प्रदर्शन के दरम्यान कार्यकर्ताओं ने चाचा पारस के विरुद्ध नारेबाजी भी की। यह प्रदर्शन चौराहा से महारानी चौक तक गयी और आमसभा में बदल गई। कार्यकर्ताओं ने पार्टी से लेकर परिवार तक फूट डालने के चाचा पारस को जिम्मेदार बताया है। इस मौके पर लोजपा कार्यकर्ताओं में रंजीत यादव, दीलिप पासवान, दीप शक्ल पासवान, प्रमोद पासवान, मोहम्मद फारुक, पूरन पासवान, भूषण पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।

दो पाटीदारों के बीच जमकर मारपीट, पति-पत्नी व बेटा जख्मी
फतुहा। रविवार की सुबह फतुहा थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव में बच्चों के बीच हुई विवाद को लेकर दो पाटीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्ष के द्वारा खूब लाठी-डंडे चलाए गए। छनौटा से भी मारपीट की गयी। इस घटना में एक गुट के पति-पत्नी व बेटा जख्मी हो गए। जख्मी हालत में सभी थाने पहुंचे तथा विरोधी गुट के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने सभी जख्मी को सीएचसी में भर्ती कर इलाज कराया। जख्मी लोगों में दिनेश यादव, उनकी पत्नी रिंकू देवी तथा पुत्र नवलेश कुमार शामिल हैं। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत
फतुहा। रविवार को रेल थाना क्षेत्र के पोल संख्या 517/29 के पास अप लाइन पर ट्रेन के चपेट में आने से एक तीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे की उसकी पहचान हो सके। रेल पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया तथा उसकी पहचान करने में जुटी है।
अपहृत युवक जेठुली के पास से बरामद
फतुहा। रविवार को नदी थाना पुलिस ने बीते 24 जून को अपहृत युवक जेठुली निवासी शिव कुमार राय को जेठुली के पास से ही बरामद कर लिया है। पुलिस अब अपहृत युवक की न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाने की तैयारी में जुटी है। विदित हो कि इस संदर्भ में अपहृत युवक की पत्नी रेखा देवी ने अपने ही पाटीदारों के खिलाफ नदी थाना में पति के अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था। नदी थाना एसएचओ धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। उनके अनुसार, एक ही जमीन पर दो पाटीदारों का दावा था। इसी को लेकर दो पाटीदारों के बीच विवाद था। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।