December 11, 2025

खबरें फतुहा की : आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन 24 को, विदेशी शराब बरामद, एक शख्स पॉजिटिव, जबरन रुपए मांगे जाने का आरोप

file photo

पीएसए आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन 24 जनवरी को
फतुहा। सीएचसी में लाखों की लागत से पटना के फतुहा में लगाए गए पीएसए आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन आगामी 24 जनवरी को किया जाएगा। इसका उद्घाटन वर्चुअल तरीके से पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद रविशंकर प्रसाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की उपस्थिति में करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. सुधाशंकर राय ने बताया कि उद्घाटन होते ही सीएचसी परिसर में गंभीर बिमारी से पीड़ित लोगों को आवश्यकतानुसार आॅक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा।

40 लीटर विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार
फतुहा। शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर फतुहा पुलिस ने छोटी लाइन बाजार में छापेमारी कर 40 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बरामद किया है। जब्त शराब में 180 एमएल की 130, 500 एमएल की 9 बोतल, 750 एमएल की 16 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस को देखते ही कारोबारी भागने में सफल हो गया। एसआई ललित विजय ने बताया कारोबारियों का पता लगाया जा रहा है।

एक शख्स पाया गया कोरोना पॉजिटिव
फतुहा। शनिवार को सीएचसी में कुल 81 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई। जांच उपरांत एक शख्स पॉजिटिव पाया गया, जिसे चिकित्सक के सलाह पर होम कोरंटाइन में भेज दिया गया। 31 लोगों की आरटीसीआर के तहत सैंपल लिए गये। दूसरी तरफ 765 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 451 किशोर को भी वैक्सीनेशन किया गया। वहीं 38 लोगों को बूस्टर डोज भी लगाए गए।

दूध विक्रेता पर जबरन 50 हजार रुपए मांगे जाने का आरोप
फतुहा। शनिवार को भाई के मौत से दुखी एक पीड़ित ने दरियापुर के एक दूध विक्रेता पर जबरन 50 हजार रुपए मांगे जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित नोहटा निवासी मनोज कुमार ने इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित की माने तो उसका छोटा भाई पहले उक्त दूध विक्रेता से दूध लेता था। छोटे भाई का गत वर्ष कोरोना से मौत हो गई। पीड़ित के मुताबिक भाई के देहांत के बाद उक्त दूध विक्रेता का हिसाब कर सारे पैसे चुकता कर दिए। इसके बावजूद अब उक्त दूध विक्रेता जबरन पचास हजार रुपए बकाया दिखाते हुए पैसे की मांग कर प्रताड़ित कर रहा है तथा आरोपी पीड़ित के साथ मारपीट पर उतारु हो जाता है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed