खबरें फतुहा की : डेढ़ साल से बनकर तैयार है आगंतुक कक्ष, निजी स्कूल का निरीक्षण

डेढ़ साल से बनकर तैयार है आगंतुक कक्ष, लेकिन अब तक नहीं हुआ शुभारंभ
फतुहा। पटना के फतुहा थाना परिसर में आगंतुकों के लिए बना कक्ष सालों से बनकर तैयार है, लेकिन मूलभूत सुविधा के अभाव में इसका शुभारंभ नहीं हो सका। फिलवक्त आगंतुक कक्ष बंद पड़ा है। गौरतलब है कि लाखों रुपए की लागत से थाना परिसर में करीब डेढ़ साल पहले एक कमरे का फ्लैटनुमा बिहार पुलिस निर्माण निगम के द्वारा थाना परिसर के गेट पर बनाया गया था। यह आगंतुक कक्ष उन पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी के लिए बनाया गया था, जो किसी केस के सिलसिले में दूसरे राज्यों व जिले से थाना पर पहुंचते हैं। बाहर से आए पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को कार्य पूरा होने तक की स्थिति में ठहराए जाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन मूलभूत सुविधा के अभाव में यह आगंतुक कक्ष थाना परिसर का शोभा बनकर रह गयी है। शुभारंभ नहीं होने से बाहर से आए पुलिसकर्मी को कार्य होते ही या कार्य का सत्यापन नहीं होने पर तुरंत वापस हो जाना पड़ रहा है। स्थानीय पुलिस पदाधिकारी की माने तो इस आगंतुक कक्ष में थोड़ी बहुत आवश्यक सामानों की आवश्यकता है। सामानों के उपलब्ध होते ही यह आगंतुक कक्ष कार्य करना शुरू कर देगा।

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने किया निजी स्कूल का निरीक्षण


फतुहा। गुरुवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार ने निजी स्कूल का भी निरीक्षण किया। सर्वप्रथम वह सम्मसपुर स्थित मिलेनियम कान्वेंट पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया। नामांकन, उपस्थिति रजिस्टर का भी निरीक्षण करते हुए स्कूल के कमरे का भी जायजा लिया। उन्होने स्कूल के 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण निर्धारित करने का निर्देश दिया। स्कूल अवधि के बारे में भी पूछताछ की। स्कूल के अन्य शिक्षकों से भी पूछताछ की। उन्होंने स्कूल मानक की भी जांच की। मौके पर उन्होंने बताया कि अन्य निजी स्कूलों की कार्यशैली की भी जांच की जाएगी। इस मौके पर स्कूल के निदेशक संजय कुमार के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed