खबरें फतुहा की : घर में घुसकर की महिला के साथ मारपीट, दोनों वैक्सीन हुई खत्म, आॅक्सीजन बैंक कमिटी की बैठक

बदमाशों ने घर में घुसकर की महिला के साथ मारपीट, बेटे को दी जान मारने की धमकी
फतुहा। गुरुवार को थाना क्षेत्र के बरिया कला गांव में बदमाशों द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की गयी तथा बदमाशों द्वारा उसके बेटे को जान से मारने की भी धमकी दी गई। इस संदर्भ में पीड़ित महिला मालती देवी ने थाने में बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। महिला की माने तो गुरुवार की सुबह सात से आठ बदमाश घर में घुस गए तथा उसके बेटे हरेन्द्र दास को खोजने लगे। बदमाशों के खोजे जाने पर जब महिला का बेटा घर से भाग निकला तो बदमाशों ने महिला को ही पिटाई कर चोटिल कर दिया। इस घटना से महिला का पुरा परिवार दहशत में है। शिकायत के आलोक मे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

दोनों वैक्सीन हुई खत्म, नहीं हो सका वैक्सीनेशन कार्य
फतुहा। वैक्सीन के अभाव में दूसरे दिन गुरुवार को भी प्रखंड के किसी भी वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हो सका। लोग टीका लिए ही वापस लौटते नजर आए। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय के मुताबिक केन्द्र में को-वैक्सीन व कोविशील्ड दोनों वैक्सीन खत्म हो गयी है। उपलब्ध होते ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 134 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया तथा 101 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई। जांच उपरांत एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला।
लाइफलाइन आक्सीजन बैंक कमिटी की बैठक
फतुहा। गुरुवार को लाइफलाइन आक्सीजन बैंक कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिशुपाल यादव को सचिव मनोनीत किया गया। संरक्षक प्रेम कुमार ने आशा जताई है कि इनके देखरेख में बैंक का संचालन ठीक रहेगा तथा बैंक का विस्तार होगा। इस मौके पर कमिटी के कपिलदेव प्रसाद, गौरव कुमार, डॉ. राजीव कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।