खबरें फतुहा की : स्कूटी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, कॉम्पैक्टर ट्रक की सौगात, दो गुटों में मारपीट

स्कूटी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दंपति जख्मी, महिला के एक पैर के हुए कई टुकड़े
फतुहा। गुरुवार की शाम महारानी चौक के निकट बाजार समिति मोड़ के पास महारानी चौक की तरफ आती हुई एक स्कूटी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी पर सवार दंपति अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। सड़क पर गिरने से पति मामूली रुप से जख्मी हो गए लेकिन पीछे से आती हुई ट्रक ने सड़क पर गिरे पत्नी के दोनों पैर को रौंदते हुए पार कर गया। इस घटना में जहां महिला का एक पैर कटकर कई टुकड़े में बंट गया, वहीं दूसरी पैर बुरी तरह से जख्मी होकर क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से तत्काल जख्मी महिला को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे तत्काल पटना के लिए भेज दिया गया। महिला को जल्दीबाजी में अस्पताल ले जाने के क्रम में कटे पैर का टुकड़ा घटनास्थल पर ही छूट गया, जिसे कुत्ते ने नोच डाला। महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने महारानी चौक के पास ही ट्रक को पकड़ लिया तथा उसके चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। महिला की पहचान दनियावां क्षेत्र के काजी बिगहा गांव निवासी सेना से रिटायर्ड जवान संतोष कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रुप में हुई है। बताया जाता है कि महिला अपने पति के साथ स्कूटी से फतुहा बाजार की ओर आ रही थी, तभी यह हादसा हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

नगर परिषद को मिली कॉम्पैक्टर ट्रक की सौगात
फतुहा। गुरुवार को नमामि गंगे परियोजना के तहत नगर परिषद को 56 लाख रुपए की कॉम्पैक्टर ट्रक की सौगात मिली है। बजाप्ते यह ट्रक फतुहा पहुंच चुकी है। यह ट्रक केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद को मिली है। इस कॉम्पैक्टर ट्रक की खासियत यह है कि शहर के कूड़े को एक जगह एकत्र कर उसे छोटे-छोटे कणों में तब्दील कर देगी तथा महीन हुए कचरे व कूड़े को उठाकर डंप कर देगी। सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कॉम्पैक्ट किए हुए कचरे व कूड़े को फिलवक्त बैैरिया स्थित डंपिंग केन्द्र में डंप किया जाएगा। उनके अनुसार शहर के अंदर जगह-जगह पर मुहल्लों की कूड़े व कचरे को एकत्र करने के लिए ग्यारह सौ लीटर वाली डस्टबीन लगाए जाएंगे, जिसकी खरीदारी की जा रही है।
चढ़ने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, मां-बेटा जख्मी
फतुहा। गुरुवार को मोमिनपुर गांव के ही दो गुटों के बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद हो गई। इसके बाद जैसे ही दोनों गुट अपने गांव मोमिनपुर पहुंचे तो दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक गुट के मां और उसके बेटे का सिर फट गया तथा दोनों लहुलुहान हो गए। जख्मी हालत में मां और बेटे थाने पहुंचकर विरोधी गुट के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने दोनों का इलाज सीएचसी में कराया है तथा मामले की छानबीन करने में जुट गई है। जख्मी महिला रेखा देवी तथा उसका पुत्र राहुल कुमार है।