खबरें फतुहा की : शख्स की मौत, हत्यारोपी गिरफ्तार, अग्नि से बचाव को प्रशिक्षण, लोजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष
नामांकन में आए शख्स की मौत
फतुहा। पटना के खुसरुपुर प्रखंड के चौड़ा निवासी स्व. नंदू पासवान के पुत्र उदय पासवान (35 वर्ष) की भुसकी में मौत हो गई। बताया जाता है कि उदय अपने पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के नामांकन में आया था। घर लौटने के दौरान बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। साथ के लोगों ने उसे पीएचसी ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हत्या का आरोपी गिरफ्तार
फतुहा। सोमवार की रात्रि पुलिस ने मुरेरा गांव के समीप से हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहा था। आरोपी बांकीपुर मछरियावां का कौशलेंद्र मांझी है। विदित हो कि वर्ष 2019 में ललन यादव की नुकीले हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी तथा शव को पानी भरे गढ्ढे में फेंक दिया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने के तरीके बताएं

फतुहा। गोविंदपुर स्थित गाइडेंस सेंट्रल स्कूल में अग्नि शमन कार्यालय पटना सिटी से आए कर्मियों ने मॉक ड्रिल कराकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को अग्नि जैसे आपदा से बचाव करने के लिए अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने के तरीके बताएं। मौके पर प्रधान अग्निक दिनेश राम, चंदन कुमार, अग्नि चालक नेहा सिंह मौजूद थे। बता दें कि फतुहा के सभी निजी स्कूलों में अग्निशमन कार्यालय पटना सिटी द्वारा अग्निशमन यंत्र लगाया गया है एवं उसका प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
चुनाव चिन्ह मिलने से लोजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष
फतुहा। चुनाव आयुक्त द्वारा चिराग पासवान की पार्टी को नया नाम लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और नया सिंबल ‘हेलीकॉप्टर’ मिलने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाए और मिठाई बांटे। इस दौरान चिराग भैया जिंदाबाद के खूब नारे भी लगाए। इस मौके पर फूलन पासवान, नागेन्द्र यादव, वाल्मीकि यादव, राजन पासवान, लाला, विकास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

