खबरें फतुहा की : नाव यात्रा निकाली, नवरात्र का पहला दिन, ट्रेन के चपेट में आने से वृद्धा की मौत
गंगा में नाव यात्रा निकाली
फतुहा। गुरुवार को प्रधानमंत्री जयंती सेवा व समर्पण कार्यक्रम के तहत भाजपा नेत्री शोभा देवी के नेतृत्व में मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के द्वारा गंगा में नाव यात्रा निकाली गई। नाव यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच संगठन को लेकर चर्चा भी की गई तथा सेवा समर्पण कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। इस मौके पर श्याम किशोर सिंह, भास्कर लाल पटवा, राणा राजेंद्र पासवान, दिनेश कुमार, नगीना साहनी, अनामिका अग्रवाल, मुकेश साहनी, रुबी देवी, पूनम कुमारी भाजपा कार्यकर्ता के रुप में मौजूद थे।

नवरात्र का पहला दिन : मंदिरों व पंडालों में मंत्रोच्चारण के साथ हुई कलश स्थापना
फतुहा। गुरुवार को आश्विन मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के अवसर पर मंदिरों व पंडालों में मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई। इस दरम्यान माता शैलपुत्री की अराधना की गई। बांकीपुर गोरख स्थित गंज पर बड़ी देवी जी, स्टेशन रोड काली मंदिर, रेलवे गुमटी स्थित कल्याण नाथ मंदिर, समसपुर स्थित काली स्थान, गोविन्दपुर स्थित काली मंदिर, प्रखंड कार्यालय स्थित दुर्गा मंडप, महारानी चौक स्थित देवी मंदिर, दरियापुर स्थित दुर्गा स्थान, रायपुरा स्थित काली स्थान स्थान में मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई तथा माता शैल पुत्री का आह्वान किया गया। इसको लेकर मंदिर व पंडालों को सजाने का काम भी शुरू कर दी गई। सुबह के समय बाजारों में चहल-पहल भी बनी रही। मंदिरों व पंडालों में भक्तों की जय माता दी के नारे गूंजने लगे हैं।
ट्रेन के चपेट में आने से वृद्धा की मौत

फतुहा। गुरुवार को ट्रेन के चपेट में आने से रेलवे गुमटी पर अप ट्रैक पर एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान थाना क्षेत्र के शिवचक गांव निवासी स्व. गोरख सिंह की 60 वर्षीय पत्नी फुलवा देवी के रुप में हुई है। बताया जाता है कि महिला रेलवे ट्रैक पार कर बाजार की ओर आ रही थी तभी अप लाइन पर नन स्टॉप ट्रेन के चपेट में आ गयी। रेल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

