पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की खबर से मचा हडकंप : 5 घंटों तक चला सर्च अभियान, डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची

पटना। पटना जंक्शन को सोमवार की शाम बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई। वही आनन-फानन में पटना जंक्शन को सुरक्षा घेरे में लेते हुए डॉग स्क्वायड की टीम से जांच कराई गई। हालांकि, किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को रात 11 बजे के आसपास पटना जंक्शन को उड़ाने की बार-बार धमकी भरा कॉल आ रहा था। इसे लेकर पुलिस महकमा के आला अधिकारी की नींद हराम हो गई और आनन-फानन में दल बल के साथ जंक्शन पर पहुंचे। यहां सभी प्लेटफार्म पर स्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता से जांच कराई गई। वही जांच पटना जंक्शन पर 1 से लेकर 10 नंबर प्लेटफार्म के सभी जगहों पर रात के 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जांच की गई।

वहीं सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान किसी तरह का संदिग्ध या फिर कोई सामान की बरामदगी नहीं होने की जानकारी मिली है। वहीं रेल DSP हेड क्वार्टर सुशांत रेल DSP लॉयन ऑर्डर GRP समेत कई अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। बताया जा रहा है की धमकी भरा कॉल सहरसा से आया है। धमकी देने वाले युवक को सहरसा से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे की 8 दिन पहले समस्तीपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी एक कॉल के माध्यम से दी गई थी। वही इसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। वही इस मामले की जानकारी मिलते ही RPF और GRP टीम द्वारा स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया। हालांकि, सर्च अभियान के दौरान कहीं से कोई बम नहीं मिला। वही इस दौरान पुलिस ने फोन करने वाले आरोपी युवक को लोकेट कर अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक सनकी था।

About Post Author

You may have missed