December 6, 2025

खबरें बाढ़ की : सड़क हादसा में युवक की मौत, होटल से शराब बरामद, चला मास्क चेकिंग अभियान

अज्ञात वाहन ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, मौत; हाल में हुई थी शादी
बाढ़। पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढना गांव के बापू पुस्तकालय के पास जाहिदपुर गांव निवासी 27 वर्षीय गौतम कुमार पैदल स्टेशन की तरफ आ रहा था, तभी तेज बेलगाम गति से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे गौतम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गौतम की शादी कुछ महीना पहले हुई थी। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। बताया जाता है कि बेलगाम वाहन ने भागने के दौरान एक ई-रिक्शा को भी टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा पर सवार कई लोग बगल के गड्ढे में जा गिरे। जिससे कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई, जो प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के बाद अपने घर चले गए।

छापेमारी में होटल से शराब बरामद, सब्जी के अंदर से भी शराब निकला
बाढ़। बाढ़ पुलिस ने सोमवार को स्टेशन के मुख्य गेट के सामने शंकर होटल में छापामारी कर 375 एमएल का 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस दौरान दुकानदार मनीष कुमार दुकान छोड़कर भागने में सफल रहा। वहीं दूसरी तरफ डाकबंगला रोड स्थित एक सब्जी विक्रेता के पास से शराब की खेप बरामद किया। हालांकि एक नाबालिक बच्चे को दुकान पर बिठाकर सब्जी विके्रता मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने शराब को जप्त करते हुए सब्जी विक्रेता की खोज में शुरू कर दी है। अपर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर छापेमारी की गई और शराब की खेप बरामद की गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

नगर परिषद ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान
बाढ़। बाढ़ पुलिस ने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मिलकर बाढ़ बाजार और थाना मोड़ के पास गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में कई लोग बिना मास्क के आते-जाते हुए पकड़े गए। बिना मास्क के पकड़े गए लोगों से नगर परिषद के द्वारा फाइन भी काटा गया। बिना मास्क वाले लोगों से फाइन के रूप में 50-50 रुपये को वसूली की गई। इस दौरान नगर परिषद के कई कर्मचारी एवं पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने मारा चाकू, घायल
बाढ़। सोमवार को बाढ़ स्टेशन बाजार स्थित पंचवटी ड्रेसेज में कुछ अज्ञात अपराधियों ने घुसकर पंचवटी ड्रेसेज के मालिक अवधेश कुमार को कत्ता चलाकर घायल कर दिया। दुकान में उपस्थित लोग एवं कुछ महिलाओं के हल्ला करने पर अपराधी वहां से फरार हो गये। वहीं इस घटना में अवधेश कुमार के दोनों हाथ जख्मी हो गए है। आनन-फानन में घायल को स्थानीय व्यवसायियों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची बाढ़ पुलिस घटना को संज्ञान में लेकर छानबीन में जुट गई है।
पीड़ित अवधेश कुमार ने बताया कि अचानक दो अज्ञात अपराधी आये और मुझसे पैसे की मांग करने लगे। मैंने जब उससे पूछा कि पैसे किसे देना है, क्यों देना है? इतने में कत्ता निकालकर हमला बोल दिया। वहीं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रामू कुमार कुशवाहा एवं सचिव ने घटना को खेदजनक बताया है। उन्होंने घटना के आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

You may have missed