खबरें बाढ़ की : हाईमास्ट लाइट खराब, महिला से मारपीट, जमा से परेशानी

नगर परिषद चौक के पास काफी दिनों से हाईमास्ट लाइट खराब
बाढ़। बाढ़ थाना से महज चंद मीटर की दूरी पर नगरपालिका चौक के पास हाई मास्ट लाइट काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। विडंबना यह है कि उसी रास्ते से नगर परिषद के कर्मचारी एवं पदाधिकारी प्रतिदिन आते-जाते हैं, लेकिन अभी तक किसी पदाधिकारी की नजर खराब पड़े हाई मास्ट लाइट पर नहीं पड़ा। बता दें पिछले दिनों नगर परिषद की ओर से बाढ़ नगर में प्रत्येक चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अब ऐसे में यदि रात्रि में रोशनी का अभाव रहा तो कैमरे के नाईट विजन होने के बावजूद कई बार रात्रि प्रहर में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तस्वीर साफ नहीं आ पाती है और अपराधी बचकर निकल जाते हैं। नगर परिषद को चौक-चौराहों पर खराब पड़े हाई मास्ट लाइट को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द ठीक कराने की कोशिश करनी चाहिये।

जमीनी विवाद में महिला से मारपीट
बाढ़। पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के चर्च स्कूल के पास स्थित अयोध्या नगर में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। उषा देवी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार, वह अपने जमीन पर बाउंड्री कर रही थी तभी पड़ोस के ही कुछ लोगों के द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया और कुछ रुपए छीन लिए गए। लिखित आवेदन में उन्होंने हथियार का भी जिक्र किया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी
बाढ़। भटगांव पंचायत के लंगड़पुर गांव में सड़कों का हाल बुरा है। इसका कारण यह है कि नल-जल योजना के तहत नल तो लगा दिया गया है लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय घरों के नाले का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क बेढना पश्चिमी को लंगड़पुर के रास्ते बाढ़ नगर से जोड़ती है। स्टेशन रूट में जाम रहने के कारण स्थानीय लोग इस रास्ते का उपयोग करते हैं।

You may have missed