January 25, 2026

जमुई में दहेज के लिए नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, ससुराल वाले फरार

जमुई । सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में शुक्रवार को ससुराल वालों ने नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कमरे में रखकर सभी फरार हो गए। पड़ोसियों ने किसी तरह घटना की जानकारी मायके वालों को दी। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शनिवार की अहले सुबह सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई। मृतका नवविवाहिता की पहचान नवडीहा गांव के सोहन कुमार की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है।

बता दें कि पटना जिले के बाढ़ थाना के सैदपुर गांव के लक्ष्मीनिया टोला निवासी बाढ़ो चौहान अपनी 19 साल की बेटी की शादी 17 जून को सिकंदरा थाना क्षेत्र के चिंतामन चौहान के बेटे सोहन कुमार के साथ हुई थी।

परिजनों ने बताया कि पूजा परिवार की एकलौती बेटी थी। जिसकी शादी जमीन बेचकर की गई थी। दहेज में ढाई लाख रुपया, सोना का चेन सहित अन्य सामान दिया गया था लेकिन सोहन ने एक बाइक की मांग की थी। लेकिन पति पत्नी को बाइक मांगने के लिए तंग व प्रताड़ित करने लगा।

बाइक नहीं मिलने की वजह से ससुरालवालों ने पहले नवविवाहिता के साथ मारपीट की फिर पति सोहन कुमार ने लोहे के रॉड से सिर पर वार कर नवविवाहिता की हत्या कर दी गई और घर में ताला लगाकर सभी लोग फरार हो गए।

परिजनों ने नवविवाहिता के पति सोहन कुमार और ससुर चिंतामन चौहान, भैसुर मोहन चौहान सहित अन्य ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से गिरफ्तारी की गुहार लगाई है।

सिकंदरा के थानाध्यक्ष सदाशिव साहा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दहेज को लेकर हत्या करने की बातें सामने आ रही है। घटना की जांच की जा रही है। परिजनों के आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

You may have missed