नवादा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या : ससुराल वालों ने गला घोंटकर ली जान, 6 जून को हुई थी शादी

नवादा। बिहार के नवादा जिले में दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक बेटी के हाथ की मेंहदी छूटने से पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, ये मामला नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव का है। यहां नवविवाहिता की ससुराल में हत्या करने के बाद ससुराल वाले फरार हो गए। बताया जा रहा हैं की नालंदा जिला अंतर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी सुनील पंडित बेटी सुषमा कुमारी की मौत के बाद पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता सुनील पंडित ने बताया कि इसी 6 जून को ही उन्होंने बेटी का धूमधाम से विवाह किया था। सुषमा की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव निवासी चंदेश्वर पंडित के पुत्र रामबरन पंडित के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह की गई थी। शादी में मृतका के पिता ने दहेज के लिए तय रकम में से 40 हजार रुपये नहीं दिए थे। उनका आरोप है कि इसी के लिए सुषमा को शुक्रवार को उसकी हत्या कर दी गई।
ससुराल के सभी लोग फरार, पुलिस की जांच शुरू
इस संबध में मृतका के पिता सुनील पंडित ने बताया कि शुक्रवार को बेटी के ससुराल से फोन आया कि सुषमा के पेट में बहुत जोर से दर्द हो रहा है। आनन-फानन में सभी लोग जब बेटी के ससुराल पहुंचे, तो वहां उन्हें पता चला कि सुषमा की मौत हो चुकी है। सुनील का आरोप है कि उनकी बेटी के मुंह पर तकिया रखकर उसका गला घोंटा गया। पिता ने नवविवाहिता के पति रामबरन पंडित, ससुर चंदेश्वर पंडित और सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

About Post Author

You may have missed