पालीगंज : पांच पंचायतों के उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव संपन्न, नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ
पालीगंज। बुधवार को पटना के पालीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में पांच पंचायतों के उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव किया गया। वहीं उन सभी पांचों पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई।
जानकारी के अनुसार, लालगंज सेहरा पंचायत से उपमुखिया पद के लिए संतु कुमार, उपसरपंच पद के लिए रनिया देवी निर्विरोध चुनी गईं। वहीं मेरा पतौना पंचायत में मत विभाजन के बाद सुनीता देवी उपमुखिया व सीता देवी उपसरपंच चुनी गई। कटका पैगम्बरपुर पंचायत में पूनम देवी निर्विरोध उपमुखिया चुनी गई तथा उपसरपंच के चुनाव के दौरान मत विभाजन के बाद 6 मत मिथिलेश चौधरी व 6 मत अशोक कुमार भाष्कर को मिला। बाद में लॉटरी के जरिए मिथिलेश चौधरी को उपसरपंच पद के लिए चुना गया। जमहारु इमामगंज पंचायत से क्रांति कुमार उपमुखिया व सुभाष पासवान उपसरपंच चुने गए। जबकि मैरी पियरपुरा पंचायत से रजनीश रंजन उपमुखिया पद के लिए व समीना देवी उपसरपंच पद के लिए निर्विरोध चुने गये। वहीं मेरा पतौना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मनोरमा देवी व सरपंच अमित कुमार उर्फ मिथुन बाबा सहित पांचों पंचायत के सभी मुखिया, उपमुखिया, सरपंच, उपसरपंच, वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी सदस्यों ने शपथ लिया।
पालीगंज बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चिरंजीव पांडेय ने बताया कि उपमुखिया व उपसरपंच के लिए हुए चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।


