नवादा : भूमि विवाद में परिवार को घर से निकाला, भूख-प्यास से नवजात की मौत

नवादा । जिले के कादिरगंज में जमीन के लिए अपने ही परिवार को घर से बाहर निकाल दिया। इससे काफी देर तक बाहर रहने पर बच्चे की मौत हो गई।

आरोप लगाया कि भूखे से बच्चे की जान चली गई। उन्होंने इसके लिए अपने ही रिश्तेदार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, घटना की जांच के बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

मामले में बच्चे के मामा भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी बहन रेनू कुमारी की शादी नौ साल पहले सुनील कुमार केसरी से हुई थी। परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर पंचायत से लेकर वरीय अधिकारी तक इस मामला को लेकर पहुंचे।

लेकिन फिर भी इनके परिवार के दबंग बबलू कुमार सहित लोग हमारे बहन व जीजा को परिवार सहित घर से बाहर निकाल दिए। रात भर बाहर रहने के कारण मेरा भांजा जो एक महीना आठ दिन का है, उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। जमुई नवादा पथ को घंटों जाम कर दिए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है।

मामले में पुलिस का कहना है कि बबलू कुमार व सुनील कुमार दोनों भाई के बीच जमीन विवाद था विवाद को सुलझा दिया गया था। सुनील कुमार अपने नए घर में गए थे।

इसके बाद उनकी बच्चे की देर रात घर पर ही मौत हो गई, जिसके बाद इन लोगों ने यह आरोप लगाया कि भाई के कारण ही मेरे बच्चे की मौत हुई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी अभी आवेदन नहीं मिला है। भूखे प्यासे वाली बात बिल्कुल गलत है।

You may have missed