November 20, 2025

बिहार पंहुचा कोरोना का नया वैरिएंट, मंगोलियां का व्यक्ति गया में मिला संक्रमित

गया, बिहार। गया में एक विदेशी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है। हड़कंप नए वैरिएंट और प्रशासनिक लापरवाही से भी मची है। VIP के लिए नियम तोड़कर जो व्यवस्था बनाई गई, वह अब गले की फांस बन गई है। क्वारैंटाइन किए बगैर बोध गया में लोगों के क्लोज संपर्क में आना बड़ा मामला है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पूरा जोर नए स्ट्रेन का पता लगाने के साथ कांटैक्ट ट्रेसिंग पर है। अब तक की पड़ताल में गया के 40 से अधिक लोगों के संपर्क में आने की सूचना है। स्वास्थ्य विभाग की टीम वायरस के स्ट्रेन का पता लगाने के लिए सैंपल भेजकर अब दिल्ली से लेकर गया तक की ट्रैवल और कांटैक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटी है।

बताया जाता है कि संक्रमित गया के महाबोधि होटल में ठहरा था। इससे वहां काम करने वालों के साथ उनसे मुलाकात करने वाले भी जांच के घेरे में हैं। सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना विदेश मंत्रालय तक भेज दी है। इससे मंगोलिया में भी जांच पड़ताल के साथ कांटैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली से लेकर गया तक 100 से अधिक लोगों की जांच कराई जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कांटैक्ट हिस्ट्री के बाद संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

बिहार में विदेशियों से ही खतरा

राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा विदेशियों से ही है। बिहार में अब विदेश यात्रा से आए सभी यात्रियों की जांच नहीं हो पाई है। बिहार में 50 प्रतिशित विदेशी यात्रियों की जांच नहीं हो पाई है। ऐसे में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर बड़ा खतरा है। गया में विदेशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सबसे बड़ा खतरा नए वैरिएंट को लेकर है। जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया नमूना अगर ओमिक्रॉन मिला तो बिहार के लिए चिंता की बात होगी। हालांकि, इसमें 3 से 4 दिनों का समय लग सकता है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अपने स्तर से तैयारी की जा रही है।

प्रशासन की लापरवाही पड़ेगी बिहार पर भारी

मंगोलिया से 23 विदेशी गया दिल्ली होते हुए आए हैं। दिल्ली में कई VIP से मुलाकात के बाद गया पहुंचे हैं। गया में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की बजाए उन्हें आम लोगों के संपर्क में ला दिया गया है। प्रशासन की मनमानी ऐसी रही कि नियम के बाद भी विदेशियों को क्वरैंटाइन नहीं कराया गया है। इतना ही नहीं, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन किए विदेशी को बोध गया में घूमने का मौका दिया गया है। अब अगर नए वैरिएंट की पुष्टि हुई तो प्रशासन की चूक संक्रमण फैलाने का बड़ा कारण बनेगी।

You may have missed