कोईलवर में नये सिक्स लेन पुल का केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन

पटना। बिहार की राजधानी पटना के नए कोइलवर सिक्सलेन पुल का केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज उद्घाटन किया। नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोईलवर में नये सिक्स लेन पुल के दूसरे लेन का उद्घाटन किया। इस लेन के शुरू होने से अब आरा-पटना के बीच घंटे भर के अंदर दूरी तय होगी। उद्घाटन के दौरान स्थानीय सांसद और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, मंत्री नितिन नवीन समेत कई मौजूद रहे। कोईलवर के पुराने अब्दुल बारी पुल के समानांतर बने 1।5280 किलोमीटर के छह लेन के पुल के डाउनस्ट्रीम के तीन लेन का निर्माण 266 करोड़ की लागत से हुआ है। अपस्ट्रीम के तीन लेन का उद्घाटन 10 दिसंबर 2020 को ही हो चुका है और उसपर परिचालन भी शुरू है। अब नये पुल के बन जाने से आरा से पटना की 55 किमी की दूरी तय करने में महज एक घंटे से भी कम का समय लगेगा। वहीं महाजाम से भी लोगों को राहत मिलेगी।

वही इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के द्वारा पटना के अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर लगाए गए थे। इस पोस्टर के माध्यम से इस उद्घाटन कार्यक्रम को सरकार का नहीं बल्कि पूरी तरह बीजेपी का कार्यक्रम बना दिया गया था। इस सरकारी कार्यक्रम के पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार कहीं नहीं नजर आ रहे हैं। उन्हें पोस्टर से गायब कर दिया गया था। इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आरके सिंह की बड़ी तस्वीर लगाई गई थी। वहीं इस पोस्टर में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, बिहार के मंत्री नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को जगह दी गई थी। लेकिन सीएम कहीं नहीं नजर आ रहे थे। वही बाद में विवाद बढ़ने में पोस्टर में सीएम नीतीश को जगह दी गई।

About Post Author

You may have missed