सर्वदलीय बैठक के बाद क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त…

नयी दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने आज अॉल पार्टी मीटिंग के बाद कहा कि सभी पार्टियां चुनाव में सकारात्मक सुधार के लिए उत्सुक हैं। आयोग ने सभी सुझावों को सुना है और हम उन्हें परखेंगे, चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए जो भी निर्णय लेना आवश्यक होगा हम लेंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि कई पार्टियों ने ईवीएम और वीवीपैट प्रणाली पर आपत्ति जतायी है। आयोग ने इन सुझावों को नोट कर लिया है। कई पार्टियां बैलेट पेपर के जरिये चुनाव कराने की प्रक्रिया को पुन: लागू करवाना चाहती है, तो कई पार्टियां यह कहकर आपत्ति जता रही हैं कि इससे बूथ कैपचरिंग की घटनाएं फिर होने लगेंगी।

About Post Author

You may have missed