September 17, 2025

नये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से रचनात्मक विपक्ष की उम्मीद : चित्तरंजन गगन

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बधाई और शुभकामना देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में भाजपा बिहार में एक रचनात्मक विपक्ष के रूप में खोई हुई पहचान को हासिल करने में कामयाब होगी। वही राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज एक बार फिर यह साबित हो गया कि अपने को सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा आजतक एक भी ऐसा नेता पैदा नहीं कर सका जो उसका नेतृत्व करे। उन्होंने कहा की आज भी उसे अपने पार्टी का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति को देने के लिए मजबूर होना पड़ा जो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जी के राजनीतिक पाठशाला में राजनीतिक शिक्षा लेकर राजद से हीं अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जी भी अपने राजनीति की शुरुआत राजद से हीं की थी।

You may have missed