शराबबंदी कानून पर बयानबाजी करने वाले सभी नेताओं एवं पदाधिकारियों का डोप टेस्ट हो : पप्पू यादव

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष शिर्फ गाल बजाने में व्यस्त हैं, अगर सही मायने में ये दोनों पक्ष जनता और समाज के प्रति गंभीर होते तो बिहार को आज ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। बिहार में शराबबंदी पर बयानबाजी करने वाले नेता अपना – अपना डोप टेस्ट करवा लें कि कौन-कौन नेता और पदाधिकारी शराब पीता है, क्योंकि आज जनता के बीच में शराबबंदी पर सवाल खड़ा किया जा रहा है, जो शर्मनाक स्थिति है। उन्‍होंने उक्‍त बातें प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक के बाद आयोजित मिलन समारोह के दौरान कहीं।पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पप्‍पू यादव ने कहा कि शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए जन अधिकार पार्टी ने हमेशा संघर्ष और आंदोलन किया है और आगे भी इसका उल्लंघन करने वाले नेताओं के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगा।

 

वहीं पार्टी नेता एजाज अहमद  ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के द्वारा लगातार किये जा रहे सेवा , समर्पण और संकल्प के कारण न सिर्फ दूसरे दलों से बल्कि नये लोग भी लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज पटना के बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली, उसके साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले संघषशील एवं सेवा के संकल्पों के साथ किशन कुमार, पिंटू कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव के हाथों से सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद एवं प्रदेश महासचिव सह सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी भी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed