November 20, 2025

सीवान में पूर्व वार्ड पार्षद के भतीजे की गोली मारकर हत्या, छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली

सीवान। बिहार के सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर चिमनी के पास सोमवार की देर रात की है। जहां हथियार से लैस अपराधियों ने शादी समारोह से वापस आ रहे युवक से बाइक छिनतई करने की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक सिवान शहर के पूर्व वार्ड पार्षद नागेंद्र तिवारी का भतीजे मुकुल तिवारी बताया जा रहा है। युवक नगर थाना इलाके के दखिन टोला मुहल्ला निवासी मुन्ना तिवारी का पुत्र 25 वर्षीय पुत्र मुकुल तिवारी था। जो एक शादी समारोह से गोपालपुर की ओर से अपने बड़े भाई अविनाश तिवारी के साथ बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने गोपालपुर चिमनी के पास बाइक छीनने का प्रयास किया और जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक का भाई किसी तरह उसका शव स्कॉर्पियो से लेकर सिवान के सदर अस्पताल में पहुंचा, जहां पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।

You may have missed