नीट यूजी रीएग्जाम का रिजल्ट जारी: टॉपर्स की संख्या घटी, 750 परीक्षार्थी नहीं हुए शामिल
नई दिल्ली। एनटीए ने नीट यूजी रीएग्जाम का परिणाम जारी कर दिया है और नई मेरिट लिस्ट भी सामने आ गई है। इसमें टॉपर्स की संख्या में कमी आई है। पहले जहां 67 उम्मीदवारों को AIR 1 मिली थी, अब यह संख्या घटकर 61 हो गई है। रीएग्जाम 1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन इसमें से सिर्फ 813 ने ही परीक्षा दी। 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 छात्रों ने रीएग्जाम में भाग लिया था, लेकिन इनमें से किसी ने भी रीएग्जाम में टॉप नहीं किया। हालांकि, इन पांचों ने रीएग्जाम में 680 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। छठे छात्र को ग्रेस मार्क्स हटाकर नई मार्कशीट दी जाएगी, जिससे अब टॉपर्स की संख्या 6 कम हो गई है। एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाकर चयनित हुए 1563 उम्मीदवारों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित की थी। समय की कमी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। नीट यूजी रीएग्जाम में 750 उम्मीदवार शामिल नहीं हो सके। कुल 1563 में से 813 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे। चंडीगढ़ में 2 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन उनमें से कोई भी परीक्षा देने नहीं पहुंचा। छत्तीसगढ़ से 602 में से 291, गुजरात से 1, हरियाणा से 494 में से 287 और मेघालय के तुरा से 234 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। याचिकाकर्ताओं ने नीट परीक्षा में 1563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर आपत्ति जताई थी। एनटीए ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी, जिसने 10, 11 और 12 जून को बैठक की थी। कमेटी ने सुझाव दिया था कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड निरस्त किए जाएं और उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए। इन छात्रों को उनके बिना ग्रेस मार्क्स वाले ओरिजिनल स्कोर भी बताए जाने चाहिए।


