September 12, 2025

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी: राजस्थान के महेश कुमार बने टॉपर, परीक्षार्थी वेबसाइट से परिणाम करें चेक

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा का लाखों छात्रों को बेसब्री से इंतजार था, और अब परीक्षार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी परिणाम भेजा जा रहा है, ताकि कोई छात्र जानकारी से वंचित न रहे।
शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाले छात्र
इस वर्ष राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के महेश कुमार ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप किया है। वहीं, इंदौर के उत्कर्ष अवधिया को दूसरी रैंक प्राप्त हुई है। तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के कृषांग जोशी रहे। चौथे स्थान पर दिल्ली के मृणाल किशोर झा का नाम है और पांचवां स्थान दिल्ली की ही अविका अग्रवाल ने प्राप्त किया है। इस तरह टॉप चार रैंक पर छात्र और पांचवें स्थान पर एक छात्रा हैं। अविका अग्रवाल ने फीमेल कैटेगरी में टॉप किया है।
आंसर की में हुए बदलाव
रिजल्ट जारी होने से पहले एनटीए ने नीट यूजी की फाइनल आंसर की प्रकाशित की। इस फाइनल आंसर की में कुछ सवालों के उत्तरों में बदलाव किया गया है। बुकलेट 45 में सवाल नंबर 40 का उत्तर पहले केवल ऑप्शन 2 था, लेकिन फाइनल आंसर की में ऑप्शन 1 और 2 दोनों को सही माना गया है। इसी प्रकार, बुकलेट 46 में सवाल नंबर 14 का उत्तर 1 से बदलकर 1 और 4 कर दिया गया है। बुकलेट 47 में सवाल नंबर 20 के उत्तर को 3 से बदलकर 2 और 3 कर दिया गया है, जबकि बुकलेट 48 में सवाल नंबर 15 का सही उत्तर अब 3 और 4 दोनों माना गया है। इस प्रकार छात्रों को इन प्रश्नों में से किसी भी सही उत्तर को चुनने पर अंक प्राप्त होंगे।
75 छात्रों का रिजल्ट रोका गया
इस बार एक विशेष मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सामने आया है, जहाँ 4 मई को परीक्षा के दौरान आंधी और तूफान के कारण बिजली चली गई थी। इसके चलते 75 परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रभावित हुई। इन छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की थी। अदालत ने फैसला सुनाते हुए निर्देश दिया कि इन 75 छात्रों को छोड़कर बाकी सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इन 75 छात्रों का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा और उसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
कितने छात्रों ने क्वालिफाई किया
इस साल नीट यूजी परीक्षा में कुल 12.36 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया है। यह परीक्षा मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए कराई जाती है। देशभर में एमबीबीएस कोर्स के लिए कुल 1,18,190 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से पिछले शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान 1,15,250 सीटों पर दाखिला हुआ था।
काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी
अब जब रिजल्ट घोषित हो गया है, तो अगला चरण मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा संचालित किया जाएगा। एमसीसी 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा के तहत एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए काउंसलिंग करती है। इस प्रक्रिया के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्रों को समय पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और दस्तावेज़ों का सत्यापन कराना होगा।
राजस्थान का दबदबा
इस साल के परिणाम में राजस्थान के छात्रों का खासा दबदबा देखने को मिला है। टॉप 10 रैंक में से 4 छात्रों का संबंध राजस्थान से है और इनमें से 3 छात्र कोटा शहर से हैं। कोटा लंबे समय से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी का प्रमुख केंद्र रहा है और इस साल का परिणाम इसे एक बार फिर प्रमाणित करता है। इस तरह नीट यूजी 2025 का परिणाम एक तरफ छात्रों के लिए खुशी की खबर लेकर आया है, वहीं कुछ छात्रों के लिए कानूनी और तकनीकी जटिलताओं के चलते परिणाम की प्रतीक्षा अभी भी जारी है। अब सभी की निगाहें काउंसलिंग प्रक्रिया और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले पर टिकी हैं।

You may have missed