नीरज मुखिया के श्राद्ध में पहुंचे नेताओं के समक्ष छलका नीरज मुखिया के परिजनों का दर्द, मंत्री बोले- 3 माह में हत्यारों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा

* श्राद्ध में पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, मंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि


फुलवारी शरीफ, (अजीत कुमार)। फुलवारीशरीफ के रामपुर फरीदपुर पंचायत से लगातार दूसरी बार नवनिर्वाचित मुखिया एवं प्रखंड युवा जदयू के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुमार के हत्यारे दस दिनों बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिसे लेकर नीरज मुखिया के श्राद्ध में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, जदयू नेता नंदकिशोर कुशवाहा के समक्ष मृत नीरज मुखिया के परिजनों का दर्द छलक पड़ा।
परिजन बोले- पुलिस अपराधियों से मिली हुई है
परिजनों ने नेताओं से कहा कि पुलिस अपराधियों से मिली हुई है इसीलिए गिरफ्तार नहीं कर रही है। परिजनों ने यह भी कहा कि जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार के खिलाफ सरकार ने अब तक कार्यवाही क्यों नहीं किया। गौरतलब हो कि नीरज मुखिया के परिवार वाले इस हत्याकांड में जानीपुर थाना अध्यक्ष की लापरवाही के लिए सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।


मांझी बोले- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
इस दौरान हम पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इस हत्याकांड में संलिप्त जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा है और कुछ लोग पकड़े जाने हैं।
मंत्री ने 5 लाख का चेक चौंपा
वहीं मंत्री सम्राट चौधरी ने परिवार वालों को सांत्वना देते हुए 5 लाख का सरकारी मुआवजा चेक सौंपा। मंत्री ने कहा कि 3 माह के अंदर हर हाल में सरकार नीरज मुखिया के हत्यारों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाएगी। मंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस हत्याकांड में अब तक परिवार वालों ने किसी को नामजद नहीं कराया है, जिसके चलते अपराधियों को गिरफ्तार करने में विलंब हो रहा है।
इधर, नीरज मुखिया के भाई शिक्षक नुरज कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी उनके घर आकर इस हत्याकांड में नामजद कराने का दवाब दे रहे हैं। परिवार का कहना है कि पुलिस का काम है कि नीरज मुखिया के हत्यारों को गिरफ्तार करके सजा दिलाएं।

You may have missed