December 8, 2025

PATNA : सीमांचल दौरे पर आये अमित शाह से नीरज कुमार ने पूछे कड़े सवाल, बोले- अमित शाह देश की राजनीति में कैसी परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं

पटना। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने अमित शाह के बिहार दौरे पर जमकर निशाना साधा है। नीरज कुमार बोले कि BJP 2014 में पूर्णिया में चारो खाने चित हो गई थी। पूर्णिया में अमित शाह बोल रहे कि यहां भय का वातावरण रहा है। वही उन्होंने कहा की अमित शाह देश की राजनीति में कैसी परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं। कहा कि बिहार में जैसे परिवर्तन का आगाज हुआ BJP का केंद्रीय नेतृत्व बिहार पहुंच गया। हम लोग पहले से कह रहे थे कि अमित शाह बिहार में सद्भाव बिगाड़ने आ रहे हैं। अमित शाह जैसे ही धार्मिक ध्रुवीकरण पर बात करते बिहार की जनता इसको मंजूर नहीं करती। वही उन्होंने कहा कि रैली से पहले BJP के सभी नेता अपना स्कोर सेट कर रहे थे। इसलिए अमित शाह की धार्मिक सवाल खड़े करने की हिम्मत नहीं हुई।

वहीं शाह को नीरज कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो हम कह रहे वो नोट कर लिजिए। राजनीति में आदमी को फरेब और झूठ नहीं बोलना चाहिए। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महाविद्यालय राज्य सरकार ने बनवाया है। केंद्र सरकार ने नहीं। आपका इससे कोई लेना न देना है। खाली झुट्ठे फुलेना है। वही उन्होंने कहा कि BJP नेता अमित शाह से हम जानना चाहते हैं कि आप जातीय जनगणना के खिलाफ हैं लेकिन बिहार में सत्ता के लोभ में आपने हां बोला। राजद और जदयू की एक ही विचारधारा है। इसके अलावा भी कई बयान को लेकर नीरज कुमार ने अमित शाह पर वार किया।

You may have missed