JDU का चिराग पासवान बड़ा हमला, नीरज कुमार बोले- चिराग पासवान के कारण ही कम हुई NDA की सीटें, BJP भी करें स्वीकार
पटना। बिहार में इस समय बीजेपी में घर वापसी का दौर जारी है। पार्टी से बागी होकर लोजपा में जाने वाले कई नेता बीजेपी में लौट रहे हैं। बुधवार को ही पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया चिराग पासवान की लोजपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी से बागी होकर लोजपा से चुनाव लड़ने वाले नेताओं को फिर से भाजपा में शामिल होने पर जदयू ने सधे अंदाज में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। इसी कड़ी में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी से बागी होकर बीजेपी में लौट रहे नेताओं को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि एनडीए गठबंधन में सीटों की संख्या घटी है तो उसमें चिराग पासवान का सबसे अहम भूमिका है। अगर जदयू ने इस बात को समझ लिया है तो बीजेपी को भी स्वीकार करना चाहिए।

नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए के हराने वाले और कमजोर करने वाले चिराग पासवान अपने अस्तित्व और परिवार की लड़ाई लड़ने में विफल रहे हैं। चिराग ने 2020 में एनडीए को कमजोर करने का किया काम किया। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की वजह से जदयू ही नही बल्कि बीजेपी और खासकर एनडीए भी कमजोर हुआ है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इतना तो स्पष्ट है कि लोजपा चिराग पासवान जो तेजस्वी के चिराग बने हुए हैं। गुड़ खा रहे हैं गुलगुला से परहेज नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा नुकसान तो हमको समझ में आ रहा था। 2019 लोकसभा चुनाव में जयकारा कर रहे थे।

