एनडीए के विजय कुमार सिन्हा बने स्पीकर,महागठबंधन ने जताया जमकर विरोध

पटना। बिहार विधानसभा में आज स्पीकर के चुनाव के दौरान हंगामा हुआ और इसी हंगामे एनडीए के विजय सिन्हा बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गए। सदन में शोर शराबे के बीच मत विभाजन की प्रक्रिया हुई। इस बीच वोटिंग प्रक्रिया में विजय कुमार सिन्हा नये स्पीकर बनाए गए हैं। उनके पक्ष में 126 वोट पड़े। अब नये स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कुर्सी संभाल ली है। इससे पहले हाउस 5 मिनट के लिए स्थगित किया गया। इसी 5 मिनट में तेजस्वी यादव ने वीडियो रिकॉर्ड कर बयान जारी किया। तेजस्वी ने कहा- देश-दुनिया के सामने लोकतंत्र और संविधान की हत्या हो रही है। विधानसभा चुनाव में जनादेश की चोरी और स्पीकर के चुनाव में भी खुलेआम चोरी हो रही है। नीतीश कुमार विधानसभा नहीं, विधान परिषद के सदस्य हैं। दो मंत्री तो विधान परिषद के भी सदस्य नहीं हैं। उनके कई विधायक गैर-हाजिर हैं और नेताओं को फर्जी विधायक बनाकर बैठाया गया है। नियम कहता है कि जो सदन का सदस्य नहीं होता, उसे वोटिंग के लिए दरवाजे बंद होने से पहले बाहर जाना होता है।स्पीकर के चुनाव में वोटिंग के परिणाम की घोषणा होने से पहले ही महागठबंधन के नेताओं ने वेल में आकर हंगामा किया और जय भीम जय भीम के नारे लगाए। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी उन्हें बार-बार यह समझाते नजर आए कि परिणाम आने दीजिए इसके बाद अगर कोई आपत्ति होगी तो आपकी बातों पर गौर किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed