September 16, 2025

जमुई में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है, घर में घुसकर पुलिस वाले को मार दी है गोली

अमृतवर्षाः बिहार में एक बार फिर नक्सलियों ने तांडव मचाया है। बिहार के जमुई जिलें में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है। नक्सलियों ने घर में घुसकर एक पुलिस वाले को गोलियों से भून दिया है। जानकारी के मुताबिक जमुई के नक्सल प्रभावित बरहट थाना इलाके में सोमवार की देर रात एसएसबी जवान सिकंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि 12 से 15 नक्सलियों ने देर रात सिकंदर यादव के घर पर धावा बोल दिया. एके 47 से लैश नक्सलियों ने घर में घुसकर सिकंदर यादव पर एके 47 से 6 गोलियां एसएसबी जवान सिंकदर यादव पर दाग दीं. नक्सलियों ने सिर और सीने में गोली मार दी जिसकी वजह से एसएसबी जवान की मौके पर ही मौत हो गई.सकंदर जयनगर (मधुबनी) में तैनात 48 बटालियन का जवान था और तीन दिनों की छुट्टी लेकर बेटी का जन्मदिन मनाने घर आया हुआ था. बर्थडे पार्टी के दौरान ही नक्सलियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी.

पुलिस वाले की हत्या कर आराम से चलते बने नक्सली

घटना के बाद नक्सली आराम से बरहट डैम की ओर निकल गए. जवान की हत्या के बाद घर मे चीख-पुकार मच गयी.बरहट थाना को सूचना मिलने के करीब डेढ़-दो घंटे बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में मौके पर पुलिस पहुंची और हत्या के तौर-तरीके की जानकारी ली. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन ऐसे शक जाता जा रहा ह कि पुलिस का सदस्य होने की वजह से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल, जवान की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग रतजगा कर रहे हैं.

You may have missed