नवादा में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, कई लोग घायल

नवादा। बिहार के नवादा के नगर थाना क्षेत्र के घंघौली गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 1 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घंघौली गांव के निवासी गणेश चौहान और ब्रह्मदेव शर्मा में जमीनी विवाद चल रहा था। आज किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

जिसमें एक पक्ष के गणेश चौहान, मिथिलेश कुमार, अखिलेश कुमार, रेनू देवी, रीता कुमारी, काजल कुमारी एवं कंचन कुमारी जख्मी हो गए। दूसरे पक्ष के कन्हैया कुमार, ब्रह्मदेव शर्मा, शकुंतला देवी, कौशल्या देवी, चंपा देवी, महादेव मिस्त्री, सहदेव शर्मा एवं अर्जुन मिस्त्री घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।