पटना-नौबतपुर में भोजपुरी गायक की हत्या,कुख्यात अपराधी माणिक पर परिजनों ने लगाया आरोप

पटना।राजधानी पटना में आज हत्या की एक वारदात ने सुबह-सुबह प्रशासन से लेकर आम आवाम तक को दहला दिया। पटना के नौबतपुर इलाके में एक भोजपुरी गायक की अपराधियों ने हत्या कर दी है। हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 139 को बुरी तरह से जाम कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जानीपुर के सिमरा गांव के रहने वाले भोजपुरी गायक रंजन कुमार को गत आधी रात्रि किसी का फोन आया।इसके बाद अचानक वे अपने घर वाले को बता कर कहीं बाहर चले गए।लेकिन सुबह तक जब रंजन अपने घर नहीं पहुंचे,तो घर वालों को चिंता हुई।आज मंगलवार की सुबह भोजपुरी गायक रंजन का साउथ घर के बाहर बधार में मिला।शव को देखने के बाद प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या गला घोटकर की गई है।हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा पटना नौबतपुर हाईवे को जाम कर दिया।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गायक रंजन कुमार को 10 दिन पहले हत्या की धमकी मिली थी।परिजनों ने हत्या का आरोप कुख्यात अपराधी माणिक तथा अरुण सिंह नामक व्यक्ति पर लगाया है।भोजपुरी गायक रंजन कुमार के पिता सुनील कुमार ने पुलिस पर आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि 10 दिन पूर्व अपनी हत्या की आशंका को जताते हुए थाने में लिखित शिकायत दी गई थी।लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं किया। जिस वजह से आ यह वारदात हुई।

You may have missed