नौबतपुर में बालू खदान में मजदूरो को पीटा, तनाव

नौबतपुर | नौबतपुर में बालू उठाव को लेकर बालू ठेकेदार मजदूर और किसान आमने सामने हो गये | इस विवाद में मजदूरो को बालू उठाव से रोकने और पिटाई करने का मामला सामने आया है | घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है |हालाँकि पुलिस किसी तरह की तनाव से इंकार कर रही है | वहीँ पिटाई खाए मजदूरों ने थाना में जाकर लिखित शिकायत करने की बात कही है | इस मामले में शिकायत करने के लिए मजदूरो के साथ महिलाएं भी थाना में जमी रही |सोना गांव के आधा दर्जन लोगों पर बालू उठाव करने वाले मजदूरों ने बीते रात मारपीट का आरोप लगाया हैं ।
नौबतपुर थाना क्षेत्र के बरखोरदारचक बालू घाट पर मजदूरों देर रात में बालू लादने से मना किया तो मजदूरों के साथ बालू ठेकेदार के आदमियों ने मजदूरो के साथ मारपीट किया उसके बाद बालू ठेकेदार दौरा बालू की निकासी जे सी बी से करने लगे जिसका विरोध वहाँ काम करने वाले मजदूरो ने किया मजदूरो का कहा अगर आप जे सी बी से काम करेंगे तो हमलोग मजदूरी करने कहा जाएंगे इस बात को ले कर दो पक्षो के जम कर तक़रार हुआ इसको लेकर आज बालूघाट पर बालू निकासी काम बंद रहा वही घटना के माजदूरो इस बात की लिखित शिकायत स्थानीय थाने को दिया मामले की गंभीरता को देखते थाना प्रभारी केशव कुमार मजमुदार बालू घाट पहुँच कर मामले की जांच किया उन्होंने कहा कि पुलिसमामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी पुलिस नजर बनाय हुए है घटना के बालू घाट पर तनाव बना हुआ है |

About Post Author

You may have missed