Big breaking- पटना का कुख्यात बालू माफिया एसटीएफ के हत्थे चढ़ा,झारखंड के धनबाद से टीम ने उठाया
पटना।बिहार पुलिस के एसटीएफ को बड़ी उपलब्धि मिलने की खबर सामने आ रही है।प्राप्त सूचना के मुताबिक पटना के कुख्यात बालू माफिया को एसटीएफ की टीम ने झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।मगर सूत्रों के मुताबिक पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सगुनी गांव का निवासी वीरू कुमार उर्फ प्रवीन नाम के एक कुख्यात बालू माफिया को एसटीएफ की टीम ने धनबाद से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार बालू माफिया वीरू कुमार उर्फ परवीन के खिलाफ अवैध बालू उत्खनन से लेकर आधुनिक हथियार रखने तक के संगीन मामले दर्ज हैं। बालू माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चला रही पटना पुलिस के एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है।कुख्यात बालू माफिया वीरू कुमार उर्फ प्रवीण पर पटना जिला तथा आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का कारोबार करने का आरोप है। बताया जाता है कि संगठित अपराध के तर्ज पर अवैध बालू के कारोबार करने वाले माफिया के खिलाफ पटना पुलिस के द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पटना पुलिस के दबिश से घबराकर इस बालू माफिया ने झारखंड के धनबाद में शरण ले रखा था।मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने इसे उठा पाने में सफलता हासिल की है।इस संबंध में विस्तृत तथा पुष्ट जानकारी पुलिस के अधिकारियों से प्राप्त नहीं हो सकी है। गिरफ्तार वीरू उर्फ प्रवीण पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है।


