PATNA : राजधानी में हुई राष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत, मिलेगें 14 राज्यों के उत्पाद

पटना, बिहार। राजधानी पटना में ठण्ड के मौसम आते ही कई मेले के आयोजन होने लगते है। लोग नए साल के लिए जैम कर भी खरीदारी करते है चाहे वही सरस मेला हो या कोई अन्य मेला या अंतरास्ट्रीय मेला इसी बीच अब राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हो चूका है। बता दे की यहाँ पर आपको कई तरह के अनोखो और एंटीक चीज़े देखने के लिए मिलेगी। यह चीज़े आम दूकान में नहीं मिलती हैं। जानकारी के अनुसार , इस मेले में आपको 13 राज्यों के अनोखे उत्पाद देखने के लिए मिलेगी इसका आयोजन शुरू भी हो चूका है और लोगो की भीड़ जुटने लगे है।

इस मेला का आयोजन पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में हो रहा है। वही आयोजकों का दावा है कि मेला में मिलने वाले उत्पादों की कीमत बाजार से लगभग तीस प्रतिशत तक कम होगी। मेले में खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, पर्दा, बेडसीट, रजाई, मॉड्यूलर फर्नीचर, लघु व कुटीर उद्योग के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, विद्युत उपकरण, ऑटोमोबाइल, चमड़े के उत्पाद, घरेलू सजावटी समान सहित कई तरह के जरूरत के सामान खरीदारों के लिए उपलब्ध होंगे। मेले में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। मेला के इंट्री टिकट का लक्की ड्रॉ होगा। इसके विजेताओं को स्कूटी, फ्रीज, एलईडी टीवी, मिक्सर ग्राइंडर और इलेक्ट्रिक कैटल आदि दिया जाएगा।

 

About Post Author

You may have missed