मणिपुर में जदयू के टूटने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्रतिक्रिया, कहा- जदयू मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए
- सुशील मोदी पर बोले ललन सिंह, कहा- आप दिवास्वप्न दिखाते रहिए, आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा
- 2024 में सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे : नीरज कुमार
पटना। अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। पांच विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त हो गया है। बहुत जल्द लालू यादव बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे। अब पांच विधायकों के जाने और सुशील कुमार मोदी के बयान को लेकर जेडीयू की ओर से पहले बयान आया है। ललन सिंह ने पोस्ट कर लिखा की सुशील जी, आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जदयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं। इसलिए जदयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए। अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था और मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी का नैतिक आचरण सबके सामने है। आपको तो याद होगा 2015 में प्रधानमंत्री जी ने 42 सभाएं कीं, तब जाकर 53 सीट ही जीत पाए थे। 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा। इंतजार कीजिए। आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जदयू को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए। आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा। आपको मेरी शुभकामनाएं
2024 में सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे : नीरज कुमार
वही इस टूट के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि फर्जी नैतिकता के कुलाधिपति बनने का बीजेपी दावा करती है, लेकिन इसके मूल्य चरित्र में कैसा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि अब अटल आडवाणी वाली बीजेपी नहीं है, अब वैचारिक रूप से समाज में वैमनस्य फैलाने और सहयोगियों के साथ विश्वासघात करने का बदलाव बीजेपी में आया है। बिहार ने तो इसको लेकर नजीर पेश कर दी है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पहले अरुणाचल प्रदेश में हमारी पार्टी के विधायकों को शामिल करा लिया गया और यही आचरण अब मणिपुर में पेश किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के चरित्र में जो बदलाव आया है कि दूसरे राजनीतिक दल को पनपने नहीं देंगे, तो वो जान लें कि हिंदुस्तान लोकतंत्र की धरती है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की धरती है, कितना भी प्रयत्न कर लें मोदी जी, अमित शाह जी देश की जनता इस तरह के कार्य को चिन्हित करती है। जदयू 2024 में आपको निपटा देगी।


