December 9, 2025

अररिया में नशा खुरानी गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, बंगाल के व्यवसायी से की थी लूट

अररिया। बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना की पुलिस ने नशा खुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि दो दिन पहले पश्चिम बंगाल के रहने वाले कबाड़ व्यवसायी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया था और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना पलासी थाना क्षेत्र के मैना मोड़ के पास की है। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई बाइक, स्मार्टफोन और दो हजार रुपए बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक अन्य बाइक को भी जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों बदमाश मो इश्तियाक और जीतन मंडल पलासी थाना क्षेत्र के काशीबाड़ी का रहने वाले है। एसपी ने आगे बताया कि इस कांड में शामिल एक अन्य आरोपी का नाम और पता का सत्यापन किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं कार्रवाई करने वाली टीम में पलासी थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, पलासी थाना के अवर निरीक्षक अमित कुमार और मसरूर आलम शामिल थे।

You may have missed