नालंदा में बैंक के 56 लाख की लूट की बड़ी घटना नाकाम, अपराधियों ने फायरिंग कर मचाया दहशत
नालंदा।प्रदेश के नालंदा जिले में एक बड़ी बैंक लूट की घटना नाकामयाब हो गयी। अपराधियों ने बैंक की रकम को लूटने के लिए दिनदहाड़े जबरदस्त फायरिंग की। मगर इसके बावजूद सीएमएस कर्मियों के सूझबूझ से बैंक के करीब 56 लाख रुपए लूटने से बचा लिए गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक रामचंद्रपुर शाखा से सीएमएस कर्मियों के द्वारा बैंक के 56 लाख रुपया लोड करने के लिए ले जा रहे थे।इस दौरान पुलिस के वर्दी में घात लगाए अपराधियों ने रकम को लूटने के लिए दिनदहाड़े जमकर फायरिंग की।इस घटना से इलाके में दहशत मच गया। बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा गोलीबारी करने के बावजूद सीएमएस कर्मियों के सूझबुझ से अपराधी एटीएम में लोड करने जा रहा है बैंक के 56 लाख रुपए लूटने में नाकामयाब रहे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौका ए वारदात पहुंची। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इलाके में दिनदहाड़े बैंक के रकम लूटने की इस घटना ने जिले में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया है।


