December 6, 2025

वायरल खबर के बाद शौचालय में रह रही दादी-पोती की मदद को नालंदा पहुंचा JAAP प्रतिनिधिमंडल

  • जाप ने दादी-पोती को दिया एक साल का सूखा राशन व 10 हजार नकद

पटना/नालंदा। सोशल मीडिया में वायरल खबर के बाद जन अधिकार पार्टी (लो) की ओर से शौचालय में रहने को मजबूर नालंदा जिले के करायपरशुराय प्रखंड में चिकसौरा थाना स्थित दिरीपर गांव निवासी दादी कौशल्या देवी एवं उनकी 8 वर्षीय पोती धर्मशीला कुमारी को एक साल का सूखा राशन व 10 हजार की नकद आर्थिक मदद की गयी। जाप युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने राजू दानवीर के नेतृत्व में शुक्रवार को गई प्रतिनिधिमंडल ने गरीब परिवार से मुलाकात की। दानवीर ने कहा कि पप्पू यादव के निर्देश पर हम यहां इस परिवार के लिए मदद लेकर आये हैं। अभी हमने उन्हें सूखा राशन और आर्थिक मदद की है। साथ ही पार्टी इस 8 वर्षीय बच्ची की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्च का निर्वहन करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक वृद्ध महिला कौशल्या देवी अपनी 8 वर्षीय पोती धर्मशीला कुमार के साथ बीते एक वर्ष से मुफलिसी की जिंदगी जीने को विवश है। उनकी पोती के माता-पिता नहीं हैं और वे दोनों बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। दानवीर ने आगे कहा कि यह मुख्यमंत्री का जिला है और यहां लोग शौचालय में रहने को मजबूर हैं। ये बेहद शर्म की बात है। यह घटना यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े करती है। आखिर क्यों इस महिला को अब तक इंदिरा आवास तक नहीं मिल पाया है। पार्टी जल्द ही इनके घर का निर्माण भी करायेगी।
इस मौके पर रणबीर प्रसाद उर्फ बब्लू यादव, मुकेश पासवान, रंजीत यादव, संजीत कुमार, गुलशन कुमार, प्रमोद कुमार, मनीष यादव, अजीत कुशवाहा, विकास कुमार, चंदन विश्वकर्मा, राजेश यादव मौजूद रहे।

You may have missed