January 5, 2026

ईडी की साजिश के तहत सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जोड़ा जाएगा मेरा नाम : तेजस्वी यादव

  • केंद्र पर भड़के डिप्टी सीएम, कहा-बीजेपी जानबूझकर परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई से छापेमारी करवा रही

पटना। लैंड फॉर जॉब्स मामले में गुरुवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से दिल्ली मुख्यालय में 4 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। वहीं ईडी की ओर से राबड़ी देवी से पूछताछ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा इसमें आश्चर्य वाली क्या बात है। भाजपा के लोग 2024 के चुनाव को लेकर बिहार से डरे हुए हैं। उसी को लेकर ये लोग कार्रवाई कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि अभी मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है, लेकिन हो सकता है सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दें और उसमें मेरा भी नाम जोड़ दें। तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि दिल्ली में कल आपकी माता जी से यह सवाल किया गया कि आपके खाते में कितना पैसा जमा किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह तो सभी लोग जानते हैं कि भाजपा वाले लोग जान बुझकर सीबीआई और ईडी की रेड करवा रहे हैं। हमारे यहां तो सीबीआई और ईडी वाले इतनी बार आए हैं कि अब उन्हें भी मालूम नहीं की वो कितनी बार आए हैं और पूछताछ की है। लेकिन आजतक कुछ नहीं मिला। यह बात महागठबंधन की सरकार बनी, तभी से पता थी कि अब भाजपा चुप नहीं बैठेगी। अब तक एजेंसियों ने कितनी बार कार्रवाई की, इसका रिकॉर्ड एजेंसियों के पास भी नहीं होगा, लेकिन उन्हें आज तक कुछ मिला क्या। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह भाजपा के लिए एक सबक है इससे भी बुरा हाल उनका लोकसभा चुनाव में होना है। इसके आगे उन्होंने कहा कि कल कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह है इसको लेकर मुझे, ललन सिंह जी को और सीएम साहब को बुलावा आया है। इस वजह से हमलोग कल शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे।

You may have missed