बीजेपी ने शुरू किया ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम, वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी देंगे चुनावी गुरु मंत्र

पटना। पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी की ओर से चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जहां इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद, पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, जीवेश मिश्रा, सहित कई विधायक, बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ताओं पहुचें है। जो पीएम मोदी के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देश के सभी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संवाद से जिले के सभी बूथ-मंडलों के कार्यकर्ता जुड़ेंगे। संवाद कार्यक्रम में देशभर के लगभग 10 लाख बूथों के करोड़ों कार्यकर्ता भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। जहां प्रदेश के 1918 संगठनात्मक मंडलों और बूथों पर मौजूद कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे।
