मुजफ्फरपुर में सहनी बंधु चला रहे थे एटीएम फ्रॉड का गिरोह,बड़ी मात्रा में हथियार,कैश,स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर।मुजफ्फरपुर पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह चलाने वाले पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया है।इस गिरोह के मुखिया पंकज सहनी और पप्पू सहनी राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर साहनी के बेटे हैं।दोनों सहनी बंधुओं ने गिरोह बनाकर एटीएम फ्रॉड का काम करते थे। इस काम के लिए अपने ग्रुप में उन्होंने 40-40 हज़ार रुपए सैलरी देकर पढ़े-लिखे लड़कों को ही भर्ती कर रखा था। मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के बनारस बैंक चौक,बीबीगंज,भगवानपुर तथा रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर इन सभी को गिरफ्तार किया है।इनके पास से कार्बाइन, मैगजीन,6 पिस्टल समेत बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।इसके अलावा एक स्कॉर्पियो गाड़ी,दो लाख कैश तथा बैंकों के सैकड़ों एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का नेटवर्क बिहार के कई अन्य जिलों में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पकड़े गए पंकज सहनी-पप्पू सहनी के पिता उमाशंकर सहनी के मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के अध्यक्ष बताए जाते हैं। पुलिस ने बताया की पकड़े गए अपराधियों के द्वारा बैंक सब जामताला के तर्ज पर लोगों के साथ एटीएम फ्रॉड को अंजाम दिया जाता था।


