मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में एके-47 से फायरिंग,जवान ने खुद को ही भुना,जांच आरंभ

मुजफ्फरपुर।प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़े ही सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है।मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में पदस्थापित एक जवान ने एके-47 जैसे स्वचालित हथियार से खुद को भूनकर अपनी जिंदगी की इहलीला समाप्त कर ली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में एक जवान ने खुद को एके-47 से गोली मार ली है। इस घटना में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है।जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बता दें कि बैरिया पुलिस लाइन स्थित डीएसपी पूर्वी अमितेश कुमार के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड पवन कुमार सिंह ने खुद को गोली से उड़ा लिया।यह घटना रविवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। उसे छह गोली लगी है। उसके पास कारबाइन था। माना जाता है कि उसने अपने पर कारबाइन से ही गोली चलाई। ऑटोमेटिक हथियार होने के कारण कई गोलियां निकलीं। पवन अरवल पुलिस जिला का रहने वाला था।
