मुजफ्फरपुर में ट्रक से बैटरी चुराने के विरोध करने पर अपराधियों ने खलासी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बिहार। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के नरसंडा के समीप एनएच 27 पर शनिवार देर रात अपराधियों ने ट्रक खलासी को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि घायल खलासी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। मौके से एक खोखा मिला है।

घायल खलासी समस्तीपुर के ताजपुर का गुडडू कुमार है। वह ट्रक चालक त्रिलोकी राय के साथ छाई ढोने का काम करता है। देर रात गुडडू ट्रक पर था, जबकि त्रिलोकी नरसंडा स्थित अपने डेरा पर था। इसी दौरान अपराधी ट्रक की बैटरी चोरी करने के लिए पहुंचे। ट्रक से बैटरी खोलने के दौरान गुडडू ने विरोध किया, तब अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली उसकी पीठ में लगी। घटना की जानकारी मिलने पर उसे कांटी सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।